आप रहें घर में, दिल्ली सरकार वहीं पहुंचाएगी जरूरी सेवाएं

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते हुए जरूरी सेवाएं घर तक पहुंचाने की बात कही है। साथ ही, दिल्ली सरकार जरूरी सेवाएं मुहैया कराने वालों के ई-पास बनाएगी। इसके लिए बुधवार को हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी किया गया। इनके होने पर वे पुलिस की रोक-टोक के बगैर लोगों तक जरूरी सेवाएं पहुंचा सकेंगे। उधर, गली-मोहल्ले में सामान की खरीदारी करने वाले लोगों को किसी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी।


उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राजनिवास पर कोरोना वायरस के संक्रमण से पैदा हुए हालात की दैनिक समीक्षा के बाद यह जानकारी दी। इस दौरान 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की तैयारियों का जायजा लिया गया। इसके बाद उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री ने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि किसी को भी किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सब लोग सरकार की ओर से अपनी सेहत के लिए मिलने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो लोग सरकारी व गैरसरकारी सेवाओं से जुड़े हैं, उनके पास संस्थानों के आई-डी कार्ड होंगे। इनको किसी तरह का पास बनवाने की जरूरत नहीं है। वहीं, दूध, सब्जी व दवाइयों के निर्माण, परिवहन, भंडारण और दुकानों से जुड़े लोगों के सरकार ई-पास बनाएगी। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी कर दिया गया है। इस पर फोन करने पर बताना होगा कि वे कौन सी सेवा देते हैं। इसके बाद उनको बता दिया जाएगा कि कौन-कौन से दस्तावेज देने से उनका ई-पास बनेगा। इसके बाद वे बेरोक-टोक सुविधा मुहैया करा सकेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम लोग मोहल्ले व आस-पड़ोस की दुकानों से सामान खरीदने के लिए जा सकते हैं। ऐसे लोगों को किसी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, इस दौरान उनको दो लोगों के बीच एक मीटर के फासले का हर वक्त ध्यान रखना होगा। केजरीवाल ने बताया कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से आया हुआ था और बाकी चार उसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।