Coronavirus: सरकार की खाली पड़े फ्लैटों, स्कूलों को क्वारंटीन सेंटर बनाने की तैयारी, नहीं आने देंगे थर्ड स्टेज
कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक हफ्ते के अंदर ही इसका असर दिखाई पड़ने लगेगा और देश में कोरोना संक्रमण की सही स्थिति क्या है, इसका सटीक अंदाजा लग जायेगा।
 

विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि देश अभी संक्रमण के थर्ड स्टेज यानी कम्युनिटी संक्रमण के दौर में नहीं पहुंचा है और अगर 21 दिनों में लोगों ने खुद पर काबू रखा और घरों से बाहर नहीं आए तो हम देश को थर्ड स्टेज में जाने से पहले रोक सकते हैं। इसके लिए सामान्य लोगों का प्रशासन को साथ देना बेहद आवश्यक है।



देश में प्रति हजार व्यक्ति कवल 0.5 बेड


डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में माइक्रोबायोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्स्ना के मुताबिक हम अभी थर्ड स्टेज में नहीं पहुंचे हैं। इस स्टेज में कोरोना पीड़ितों की संख्या में अचानक भारी इजाफा होने लगता है। लेकिन केंद्र सरकार ने बिलकुल सही समय पर देश में लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी है।

इसका सही असर आने वाले दिनों में दिखाई पड़ेगा। कुछ दिनों में वायरस की स्थिति पर भी बेहतर जानकारी सामने आ जाएगी जिससे इससे निबटने में मदद मिलेगी।  
 
देश में प्रति हजार व्यक्ति केवल 0.5 बेड ही उपलब्ध हैं, जबकि इटली जैसे देश में यह आंकड़ा 3.2 और अमेरिका में 2.8 है। ऐसे में क्या कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमारी तैयारी पूरी है?

इस सवाल के जवाब में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष राजन शर्मा का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी प्राइवेट अस्पतालों से उनके संसाधनों की जानकारी ले ली है। सरकार ने कोरोना से निबटने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये की  वित्तीय मदद भी उपलब्ध कराई है।

इसके आलावा राज्यों का अपना फंड और संसाधन भी हैं। अगर इनका समुचित प्रबंधन होता है तो कोरोना से लड़ने में कोई मुश्किल नहीं आएगी।